पुंछ/जम्मू, 18 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को सीमावर्ती जिले पुंछ में आतंकवाद निरोधक अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई, ये छापेमारी उन लोगों के परिसरों पर की गई जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकियों के मददगार या फिर रिश्तेदार हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं और कुछ स्थानों पर अब भी छापेमारी जारी है।
हालांकि, उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व वाले दलों द्वारा शुरू किये गये अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.