scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमंत्रियों से मुलाकात करने जाने पर पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया : किरोडी लाल मीणा

मंत्रियों से मुलाकात करने जाने पर पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया : किरोडी लाल मीणा

Text Size:

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को आरोप लगाया की कि मंत्रियों से मुलाकात करने जाने पर राजस्थान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मंत्रियों से मुलाकात करने जाने पर पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं प्रदेश की जनता की समस्याओं को लेकर मंत्री अशोक चांदना, भंवर सिंह भाटी से मिलने जा रहा था लेकिन मुझे सिविल लाइन्स में ही पुलिस ने रोक लिया।’’

उन्होंने ट्विटर पर कहा ‘‘मुख्यमंत्री जी, आप अपनी नाकामयाबी छुपाना चाहते हैं या देश में कांग्रेस की हार से बौखला गए हैं ?’’

उन्होंने कहा , ‘‘आपके द्वारा गिरफ्तारी मुझे जनता की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती, आप तानाशाही की हद पार कर चुके हैं, आपकी सरकार का अंत होना निश्चित है।’’

मीणा ने कहा ‘याद रखिए हम जनता के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे

सिविल लाईंस थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया,‘‘भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा छह-सात आदमियों को लेकर (यहां) सिविल लाईंस क्षेत्र में आ गये थे और कहा कि मैं यहां धरने पर बैठूंगा तब इनको यहां से हटाया।’’

उन्होंने बताया कि सीआरपीसी की धारा 129 के तहत यहां से हटा कर विधायकपुरी थाने के पास लेजाकर छोड दिया गया है।

मीणा ने कहा, ‘‘सीआरपीसअ की धारा 129 के अंतर्गत मुझे गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाना लाया गया ओर अभी छोड़ दिया गया।’’

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सांसद किरोडी लाल मीणा को गिरफ्तार किये जाने को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तानाशाही बताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जनहित के काम को लेकर राज्य सरकार के मंत्री से मिलने जा रहे सांसद को पुलिस द्वारा सिविल लाइंस में गिरफ्तार किया जाना कांग्रेस सरकार की तानाशाही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि पुलिस ऐसी ही सख्ती अपराधियों को पकड़ने में दिखाती तो राजस्थान महिला अत्याचारों में देश में नं.1 नहीं होता।’’

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments