scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशनोएडा में पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), 29 जून (भाषा) नोएडा पुलिस ने बीती रात को अलग-अलग मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 20 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बीती रात डीएलएफ मॉल के पास शक होने पर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पर उसने गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सलमान उर्फ रिहान (35) नामक इस बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस बदमाश पर पहले से 15 मुकदमे दर्ज हैं और वह दिल्ली के नई सीमापुरी का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 58 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बीती रात को मुठभेड़ के दौरान बादल (21) को उसके पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया ।

उन्होंने बताया कि तब इसका एक साथी सागर (18) मौके से भाग गया लेकिन बाद में उसे डी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से भी पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि बादल के ऊपर 10 मुकदमे दर्ज हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 58 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में रोहित उर्फ स्वीटी (23) को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से एक देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करने की बात कबूली है।

पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सं

अमित राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments