गुरुग्राम, 31 अगस्त (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर राज्य पुलिस के त्वरित कार्रवाई बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि रोहित कथित तौर पर एक आपराधिक गिरोह का शूटर है और उसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से दो राजस्थान में और एक हरियाणा में दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि उसे गुरुग्राम में एक बड़े अपराध की साजिश रचते समय गिरफ्तार किया गया था।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर बलियावास गांव के पास जाल बिछाया।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों और आरोपी के बीच कुछ देर तक गोलीबारी हुई, जिसके बाद उसे गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया।
सांगवान ने बताया कि उसे तुरंत गुरुग्राम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में रोहतक स्थित पीजीआईएमएस स्थानांतरित कर दिया गया।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.