scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशउदयपुर जिले में पुलिस ने 411 बदमाशों को गिरफ्तार किया

उदयपुर जिले में पुलिस ने 411 बदमाशों को गिरफ्तार किया

Text Size:

जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) उदयपुर में पुलिस ने शनिवार सुबह विशेष अभियान में 411 अपराधियों/आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत जिले भर में 907 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ था।

प्रवक्ता के अनुसार, उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव तथा जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में 107 से अधिक टीमों का गठन कर करीब 477 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने सबसे पहले स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों में वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसा। इस कार्रवाई में कुल 50 स्थायी वारंट और 16 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण किया गया। इसके अलावा जघन्य अपराधों में वांछित 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस ने 280 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की, जिन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170, 172 और 129 के तहत पाबंद किया गया। साथ ही सामान्य प्रकरणों में वांछित 11 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 25 प्रकरण दर्ज कर 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments