scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशपोखरण भारत की आत्मनिर्भरता, विश्वास, आत्म-गौरव का गवाह बना : प्रधानमंत्री मोदी

पोखरण भारत की आत्मनिर्भरता, विश्वास, आत्म-गौरव का गवाह बना : प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

(फोटो के साथ)

(कुणाल दत्त)

पोखरण (राजस्थान), 12 मार्च (भाषा) राजस्थान में यहां मंगलवार को ‘भारत शक्ति’ अभ्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पोखरण भारत की ‘‘आत्मनिर्भरता, विश्वास और आत्म-गौरव’’ का गवाह बन गया है।

सेना के तीनों अंगों का समन्वित अभ्यास पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में करीब 50 मिनट तक हुआ, जहां भारत ने अपने स्वदेशी रक्षा उपकरणों की उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।

हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने आसमान में गर्जना की और अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर एमके-4 ने उड़ान भरी, जबकि मुख्य लड़ाकू टैंक अर्जुन और के-9 वज्र, धनुष तथा सारंग तोपखाना प्रणालियों ने जमीन पर गोलाबारी की।

पिनाक उपग्रह प्रणाली जैसे प्लेटफॉर्म और कई ड्रोन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत शक्ति अभ्यास के दौरान आसमान में विमान की गर्जना और जमीन पर प्रदर्शित किया गया पराक्रम नये भारत का आह्वान है।’’

उन्होंने याद किया कि यह पोखरण ही था जहां अतीत में भारत का परमाणु परीक्षण किया गया।

मोदी ने कहा, ‘‘पोखरण भारत की आत्मनिर्भरता, विश्वास और आत्म-गौरव का गवाह बन गया है।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments