scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकवि रंजीत होसकोटे को मिला महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार

कवि रंजीत होसकोटे को मिला महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार

Text Size:

जयपुर, 12 मार्च (भाषा) राजस्थान में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में मशहूर कवि रंजीत होसकोटे को शनिवार को सातवें महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सालाना दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राजस्थानी और हिंदी कवि कन्हैयालाल सेठिया की स्मृति में दिया जाता है।

इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये नकद और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है। होसकोटे ने अब तक सात कविता संग्रह लिखे हैं। होसकोटे को साहित्य अकादमी स्वण जयंती पुरस्कार, साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार और एसएच राजा सहित्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

होसकोटे ने कहा, ‘‘इस पुरस्कार के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, क्योंकि इसका नाम एक ऐसी शख्सियत के नाम पर रखा गया है जिन्होंने तीन भाषाओं – हिंदी, राजस्थानी और उर्दू में योगदान दिया।’’ जेएलएफ की सह-निदेशक नमिता गोखले, जेएलएफ के निर्माता संजय के रॉय, कवि-पत्रकार निरुपमा दत्त और केएल सेठिया फाउंडेशन के सिद्धार्थ सेठिया के निर्णायक मंडल ने विजेता का चयन किया।

जेएलएफ का 15वां संस्करण बृहस्पतिवार को होटल क्लार्क्स, आमेर में शुरू हुआ। वर्ष 2006 में इसकी शुरुआत के बाद से पहली बार इसका आयोजन हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। आभासी माध्यम से इसका आयोजन पांच से नौ मार्च तक किया गया था।

तुर्की के बेस्टसेलिंग उपन्यासकार एलिफ शफक, वर्ष 2002 में फंतासी वर्ग के पुलित्जर पुरस्कार के लिए फाइनल में जगह बनाने वाले जोनाथन फ्रांजेन, वर्ष 2021 के बुकर विजेता डेमन गलगुट, ऑस्ट्रेलियाई लेखक और वर्ष 2003 के बुकर विजेता डीबीसी पियरे, हॉलीवुड अभिनेता-लेखक रूपर्ट एवरेट समेत 250 लेखक इसमें भाग ले रहे हैं।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments