scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशशाह ने PM मोदी के भाषण को सराहा, कहा- देश की समृद्धि में योगदान के लिए प्रेरित करता है

शाह ने PM मोदी के भाषण को सराहा, कहा- देश की समृद्धि में योगदान के लिए प्रेरित करता है

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जोर दिया कि यह महिला शक्ति ही है जो अगले 25 वर्षों में देश के गौरव को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण की सराहना की और कहा कि यह प्रत्येक देशवासी को भारत को समृद्ध बनाने की दिशा में योगदान के लिए प्रेरित करता है.

शाह ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतीय नागरिक से देश के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़संकल्पित होकर काम करने और विकास के रास्ते में आने वाली चुनौतियों का एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील की है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से शानदार भाषण दिया. यह भाषण प्रत्येक देशवासी को भारत को समृद्ध बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है.’

शाह ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से पांच प्रण लेने को कहा है जो हैं- विकसित भारत बनाना, गुलामी के किसी भी अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व करना, एकता बनाए रखना और नागरिकों का कर्तव्य.’

उन्होंने कहा, ‘आइए हम सब अगले 25 वर्ष में स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने में योगदान दें.’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जोर दिया कि यह महिला शक्ति ही है जो अगले 25 वर्षों में देश के गौरव को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमें महिला के सम्मान की रक्षा की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए…..’ उन्होंने कहा कि हर भारतीय को प्रधानमंत्री के इस प्रेरक भाषण को सुनना चाहिए.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: सावरकर और नेहरू ने भारत का भविष्य गढ़ने में इतिहास का सहारा लिया लेकिन गांधी कभी इसके पक्षधर नहीं रहे


 

share & View comments