मुंबई, 21 मार्च (भाषा) मुंबई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत चार अप्रैल तक बढ़ा दी और उन्हें जेल में एक बिस्तर, गद्दा और कुर्सी का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी।
मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धनशोधन जांच में के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। राकांपा नेता 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में थे और बाद में उन्हें 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
सोमवार को मलिक को एक विशेष अदालत में पेश किया गया जिसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए निर्दिष्ट किया गया था। विशेष न्यायाधीश आर एन रोकाडे ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ा दी।
अदालत ने जेल में बिस्तर, गद्दा और कुर्सी के अनुरोध करने वाले उनकी अर्जी को भी स्वीकार कर लिया, लेकिन उन्हें इस अनुमति का दुरुपयोग नहीं करने का निर्देश दिया। मलिक ने अपनी उम्र और खराब स्वास्थ्य को देखते हुए घर का बना खाना मंगाने के लिए भी एक अर्जी दायर की थी।
उनके वकीलों तारक सैय्यद और कुशल मोर ने अदालत को बताया कि मलिक के पेशाब में खून आ रहा था और उसके दोनों पैर सूज गए थे।
अदालत ने जेल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट मांगते हुए कहा कि मलिक के लिए घर का बना खाना खाने के बारे में पिछली तारीख को पारित अंतरिम आदेश चार अप्रैल तक जारी रहेगा।
भाषा. अमित अनूप
अनूप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.