scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपीएमसी बैंक के खाताधारकों की आरबीआई से मांग, सुनिश्चित करें कि उनका पैसा सुरक्षित है

पीएमसी बैंक के खाताधारकों की आरबीआई से मांग, सुनिश्चित करें कि उनका पैसा सुरक्षित है

बैंक के जमाकर्ताओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आरबीआई अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी शिकायतें और मांगे उनके सामने रखीं.

Text Size:

मुंबई : पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के विभिन्न खाताधारकों ने मंगलवार को मुंबई में आरबीआई के कार्यालय के बाहर जमा होकर आश्वासन मांगा कि इस घोटाला ग्रस्त बैंक में जमा उनका पैसा सुरक्षित है.

खाताधारकों ने पीएमसी बैंक को पुनर्जीवित करने की भी मांग की ताकि वे अपना पैसा निकाल सकें.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 4,355 करोड़ रुपये का कथित घोटाला सामने आने के बाद से पीएमसी बैंक पर पाबंदियां लगाई थीं. पाबंदियों के बाद शुरुआत में इस बैंक से 1000 रुपये निकालने अनुमति दी गई, जिसके चलते जमाकर्ताओं के बीच दहशत मच गई.

आरबीआई ने इसके बाद पैसा निकालने की सीमा बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी थी.


यह भी पढ़ें : पीएमसी बैंक मामले में मनमोहन सिंह ने कहा, 16 लाख लोगों की समस्या का समाधान करें पीएम मोदी


मंगलवार को बांद्रा के करीब 200 खाताधारक बांद्रा-कुर्ला परिसर में आरबीआई के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और कहा कि वे चाहते हैं कि पीएमसी बैंक के उनके खाते का परिचालन बहाल किया जाए.

इसके बाद जमाकर्ताओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आरबीआई अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी शिकायतें और मांगे उनके सामने रखीं.

ग्राहकों के सामने खड़े इस संकट की शुरुआत बैंक द्वारा निर्माण कंपनी एचडीआईएल को कर्ज देने के बाद शुरू हुई, जिसे कंपनी वापस करने में नाकाम रही.

share & View comments