scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री नयी दिल्ली में सांसदों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नयी दिल्ली में सांसदों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-सात के 184 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा लगाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वह इस मौके पर श्रमजीवियों से बातचीत करेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

बयान में कहा गया है कि इन फ्लैटों का उद्घाटन 11 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे किया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘हरित प्रौद्योगिकी को सम्मिलित करते हुए, यह परियोजना जीआरआईएचए तीन-स्टार रेटिंग के मानकों का पालन करती है और राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) 2016 का अनुपालन करती है। इन पर्यावरणीय रूप से स्थायी विशेषताओं से ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन में योगदान मिलने की आशा है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘उन्नत निर्माण तकनीक, विशेष रूप से एल्युमीनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट के उपयोग ने संरचनात्मक स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए परियोजना को समय पर पूरा करना संभव बनाया। यह परिसर दिव्यांगजनों के अनुकूल भी है, जो समावेशी डिजाइन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

इसमें कहा गया है कि संसद सदस्यों के लिए पर्याप्त आवास की कमी के कारण परियोजना का विकास आवश्यक हो गया था।

भूमि की सीमित उपलब्धता के कारण, भूमि उपयोग को अनुकूलित करने और रखरखाव लागत को न्यूनतम करने के ध्येय से ऊर्ध्वाधर आवास विकास पर लगातार बल दिया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रत्येक आवासीय इकाई में लगभग 5,000 वर्ग फुट का कार्पेट क्षेत्र है, जो आवासीय और आधिकारिक दोनों कार्यों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। कार्यालयों, कर्मचारियों के आवास और एक सामुदायिक केंद्र के लिए समर्पित क्षेत्रों को शामिल करने से संसद सदस्यों को जन प्रतिनिधि के रूप में अपनी उत्तरदायित्‍वों को पूरा करने में मदद मिलेगी।’’

परिसर के सभी भवनों का निर्माण आधुनिक संरचनात्मक डिजाइन मानदंडों के अनुरूप भूकंपरोधी बनाया गया है। बयान में कहा गया कि सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक और सुदृढ़ सुरक्षा तंत्र कार्यान्वित किया गया है।

भाषा खारी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments