scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश3 डेडलाइन मिस करने के बाद 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे PM, DP ने जारी की एडवाइजरी

3 डेडलाइन मिस करने के बाद 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे PM, DP ने जारी की एडवाइजरी

विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला हुआ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू आठ सितंबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह खंड 20 महीने बाद जनता के लिए खुलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 सितंबर को संशोधित सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

पीएम मोदी 8 सितंबर को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक कई रास्तों की यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक के रास्ते पर आने-जाने वालों की अनुमति नहीं होगी.

विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला हुआ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू आठ सितंबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह खंड 20 महीने बाद जनता के लिए खुलेगा.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि बच्चों सहित पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए और नई दिल्ली में यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

पुलिस की ओर से जारी किए गए यातायात संबंधी परामर्श के अनुसार सामान्य वाहनों को तिलक मार्ग (सी-हेक्सागन से भगवान दास रोड क्रॉसिंग तक), पुराना किला रोड (सी-हेक्सागन से मथुरा रोड तक), शेरशाह रोड (सी-हेक्सागन से मथुरा रोड तक) जैसी सड़कों पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यातायात पुलिस के मुताबिक डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग (सी-हेक्सागन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक), पंडारा रोड (सी-हेक्सागन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक), शाहजहां रोड (सी-हेक्सागन से क्यू-पॉइंट तक), अकबर रोड (सी- हेक्सागोन से राउंडअबाउट मानसिंह रोड तक) और अशोक रोड (सी-हेक्सागन से आर/ए जसवंत सिंह रोड तक) को आम लोगों के वाहनों के लिए शाम छह बजे से रात नौ बजे तक के लिए बंद किया जाएगा.

यातायात पुलिस के परामर्श के अनुसार के जी मार्ग (सी-हेक्सागन से माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक), कॉपरनिकस मार्ग (सी-हेक्सागन से माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक) शाम छह बजे से रात नौ बजे तक बंद रहेंगे.

पुलिस ने कहा कि दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाले वाहनों का उपयोग करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड, अशोक रोड, क्यू-पॉइंट, पृथ्वी राज रोड, अकबर रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, राजेश पायलट मार्ग जैसी सड़कों से बचें.

वहीं, परियोजना की एक कार्यकारी एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी ने पांच बिक्री क्षेत्र स्थापित किए हैं, जहां प्रत्येक बिक्री क्षेत्र में 40 विक्रेताओं को अनुमति दी जाएगी. योजना के अनुसार उन्हें उद्यान क्षेत्र में लोगों को अपना सामान बेचने की अनुमति नहीं होगी. आइसक्रीम गाड़ियों को सिर्फ बिक्री क्षेत्र में ही अनुमति दी जाएगी.


यह भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश का सच्चा दोस्त भारत’ PM शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, PM मोदी से भी मुलाकात


तीन डेडलाइन के बाद पूरा हुआ सेंट्रल विस्टा का काम

कई समय सीमा खत्म हो जाने के बाद सेंट्रल विस्टा का काम पूरा हुआ है. पहले इसे दिसंबर 2021 तक पूरा होना था लेकिन परियोजना में देरी देखी गई जिसकी वजह से दो और समय सीमाएं मई और जुलाई 2022 निकल गईं.

477 करोड़ रुपए का सेंट्रल विस्टा एवेन्यू सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली के पावर कॉरिडोर को पूर्ण रूप से बदल देना है.

एवेन्यू, में दोनों तरफ 1.5 किमी का ग्रेनाइट फुटपाथ, 99 एकड़ का विशाल लॉन, फूड स्टॉल, एक एम्फीथिएटर, नहरों पर कम ऊंचाई वाले पुल और बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं होंगी.

राजपथ पर हरियाली में इजाफा होगा, लॉन की जगह 3.5 लाख वर्ग मीटर से बढ़कर 3.9 लाख वर्ग मीटर हो जाएगी और पानी की नहरों के ऊपर 12 निचले स्तर के पुल होंगे. एक ट्री एवेन्यू भी होगा और एक जगह खास विकलांगों के अनुकूल होगी.

चार अंडरपास पूरे खंड को जोड़ेंगे, जिससे यह एक सहज चलने योग्य मार्ग बन जाएगा और विकसित पार्किंग की जगह में एक समय में लगभग 1,000 कारों को खड़े करने की क्षमता है.

लोग वेंडिंग स्पेस तक भी जा सकते हैं, जिसमें 16 फूड स्टॉल शामिल होंगे. अब तक, विक्रेताओं को राजपथ पर बेतरतीब ढंग से तैनात किया जाता था, जिससे क्षेत्र में आने वाली जनता को असुविधा होती थी और अक्सर बड़े पैमाने पर यातायात में बाधा उत्पन्न होती थी.

सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा समग्र सेंट्रल विस्टा सुधार परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है. गुजरात स्थित वास्तुकार बिमल पटेल की फर्म एचसीपी डिजाइन ने परियोजना को डिजाइन करने के लिए अक्टूबर 2019 में बोली जीती थी.

पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में आने वाली अन्य संरचनाएं एक नए त्रिभुज के आकार का संसद, प्रधानमंत्री के लिए एक नया निवास और शास्त्री भवन, निर्माण भवन, उद्योग भवन, कृषि भवन, वायु भवन सहित सरकारी कार्यालयों को समायोजित करने के लिए 10 नए बिल्डिंग ब्लॉक हैं.

इन इमारतों में वर्तमान में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, कृषि, वाणिज्य और साथ ही भारतीय वायु सेना जैसे विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के कार्यालय हैं.

इंडिया गेट को यमुना नदी से जोड़ने वाला एक पैदल मार्ग और एक साइकिल पथ भी है.

इस रूट पर शटल बस चलेगी. आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय राष्ट्रपति भवन के पीछे 75 एकड़ में फैले एक राष्ट्रीय जैव विविधता अर्बोरेटम की भी योजना बना रहा है, जिसमें भारत के विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के पौधों का संग्रह होगा.

मौसमी दास गुप्ता और भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ें: CCP ने तय की शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल के लिए ‘चुनाव’ की तारीख और चीनी ब्लॉगर्स दे रहे हैं भारत को बधाई


share & View comments