scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Text Size:

अमरावती, एक मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मई को अपनी आंध्र प्रदेश यात्रा के दौरान राज्य की राजधानी अमरावती में करीब 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 57,962 करोड़ रुपये की कुल 94 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे।’’

राजधानी अमरावती परियोजना के तहत प्रधानमंत्री 49,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 74 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय भवन और न्यायिक आवासीय कक्षों का निर्माण शामिल है।

इसके साथ ही वह 5,028 करोड़ रुपये की नौ केंद्रीय परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे जिनमें कृष्णा जिले के नागयालंका में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का मिसाइल परीक्षण केंद्र (1,459 करोड़ रुपये), विजाग में यूनिटी मॉल (100 करोड़ रुपये), गुंटकल-मल्लप्पा गेट रेल ओवरब्रिज (293 करोड़ रुपये) और छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (3,680 करोड़ रुपये) शामिल होंगी।

अमरावती में एक दशक के अंदर निर्माण कार्यों की फिर से शुरुआत होगी। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2015 में अमरावती में निर्माण कार्यों की शुरुआत की थी। निर्माण कार्यों की नींव रखे जाने के बाद चार वर्षों में (2014 से 2019 के बीच) तेलुगु देशम पार्टी की सरकार ने सचिवालय, उच्च न्यायालय भवन जैसी कुछ अस्थायी संरचनाओं को खड़ा करने और कुछ आधिकारिक आवासीय परियोजनाओं को आंशिक रूप से पूरा करने में कामयाबी हासिल की।

​​हालांकि, 2019 से 2024 के बीच वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सरकार ने चंद्रबाबू नायडू के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ को रद्द कर दिया जिसके लिए तेदेपा प्रमुख ने 29,881 किसानों और अन्य स्रोतों से 54,000 एकड़ जमीन जुटाई थी।

कुल 8,603 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को राजधानी क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया, जिसमें से 217 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र राजधानी शहर के लिए आवंटित किया गया और 16.9 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मुख्य राजधानी क्षेत्र के रूप में नामित किया गया।

लगभग एक साल पहले सत्ता में आने के बाद तेदेपा के नेतृत्व वाली सरकार ने परित्यक्त राजधानी परियोजना में नयी जान फूंक दी। मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद चंद्रबाबू नायडू ने तुरंत ही गंवाए अमरावती परियोजना पर काम शुरू कर दिया।

उम्मीद है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परियोजना की पुन: शुरुआत करने के बाद दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरे जोरों पर होगा।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments