scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित महिलाओं से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित महिलाओं से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित महिलाओं से मुलाकात की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 29 महिलाओं को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके योगदान के लिए 28 पुरस्कार प्रदान करेंगे। वर्ष 2020 और 2021 के लिए 14-14 पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

यह पुरस्कार प्राप्त करने वालों में मर्चेंट नेवी की कप्तान राधिका मेनन, सामाजिक उद्यमी अनीता गुप्ता, आर्गेनिक खेती करने वाली आदिवासी कार्यकर्ता उषाबेन दिनेशभाई वसावा, नवाचार के लिए विख्यात नासिरा अख्तर, इंटेल इंडिया की प्रमुख निवृति राय, ‘डाउन सिंड्रोम’ से पीड़ित कथक नृत्यांगना सायली नन्दकिशोर अगवाने, सांपों को बचाने वाली पहली महिला वनिता जगदेव बोराडे और गणितज्ञ नीना गुप्ता शामिल हैं।

नारी शक्ति पुरस्कार, महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी क्षमता का उत्सव मनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई एक पहल है। यह पुरस्कार उद्यमिता, कृषि, नवाचार, सामाजिक कार्य, शिक्षा और साहित्य, भाषा विज्ञान, कला एवं हस्तकला, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी और अन्य विषयों में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments