scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी की कड़ी चेतावनी- पुलवामा के हमलावरों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी- पुलवामा के हमलावरों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमारे पड़ोसी देश ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. इस हमले के बीच जो भी गुनाहगार हैं उन्हें इस हमले की सजा जरूर मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली:  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को एक बार फिर से संभल जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि देश इसे माफ करने नहीं जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टी-18 ट्रेन वंदे मातरम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान देश को संबोधित किया.

आज सुबह प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमीटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई जिसमें सुरक्षा बलों सहित केंद्रीय मंत्री और सुरक्षा सलाहकार बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सेना को पूरी आजादी दे दी गई है. हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.’

‘मैं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं समझ रहा हूं. इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो स्वाभाविक है.


यह भी पढ़ें: पुलवामा के फिदायीन हमले के बाद प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमीटी की बैठक शुरू


 

पड़ोसी देश को दी चेतावनी

मैं कहना चाहता हूं कि हमारे पड़ोसी देश ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. इस हमले के बीच जो भी गुनाहगार हैं उन्हें इस हमले की सजा जरूर मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं. मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकते हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सज़ा अवश्य मिलेगी.’

साथ ही उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद जो हमारी आलोचना कर रहे हैं मैं उनकी आलोचना को समझ रहा हूं. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह बहुत भावुक पल है. हम राजनीति की छींटाकशी से दूर रहें, देश एक साथ है और देश मुकाबला कर रहा है. यही विश्व में सुनाई देना चाहिए कि हम एक हैं.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर फिदायीन हमला, 39 जवान मारे गए


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को बार-बार चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कई बड़े देशों ने बहुत ही सख्त शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा की है वो भारत के साथ खड़े हैं. मैं भी उनका आभारी हूं और आह्वान करता हूं कि आतंक के खिलाफ सभी मानवतावादी शक्तियों को लड़कर परास्त करना ही होगा और वह समय अब आ गया है.

प्रधानमंत्री ने सभी सभाएं रद्द की

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश में शुक्रवार(आज) और शनिवार को होने वाली सभाएं रद्द कर दी गई हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने बताया, ‘शुक्रवार को इटारसी और शनिवार को धार में होने वाली सभाओं को रद्द कर दिया गया है. यह निर्णय जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले के कारण लिया गया है.’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार से मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले थे. आज होशंगाबाद के इटारसी में सभा थी. वहीं, शनिवार को धार में सभा का आयोजन किया जाना था.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

 

 

share & View comments