scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशबड़ी उपलब्धि: अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत अंतरिक्ष में भी बना शक्तिशाली

बड़ी उपलब्धि: अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत अंतरिक्ष में भी बना शक्तिशाली

2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बुधवार को देश के नाम संबोधन किया. संबोधन से पहले इसकी सूचना पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के नाम संबोधन किया. इस दौरान बड़ी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा दिया है. पीएम ने कहा कि भारत ने महज तीन ही मिनट में अपने ही सेटेलाइट को मार गिराया है. उन्होंने जानकारी दी कि इसके पहले ये काम सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ने किया था. भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हिंदुस्तानियों के लिए ये गर्व का मौका. हमारे वैज्ञानिकों ने कुछ समय पहले एंटी सेटेलाइट मिसाइल (एसैट) द्वारा अपनी ही सेटेलाइट को मार गिराया गया है. मिशन शक्ति को तीन मिनट के भीतर पूरा किया गया. इसमें बहुत उच्च कोटी की तकनीकी क्षमता लगती है. वैज्ञानिकों ने इसे सफल बनाया जिसके तहत पहले से तय निशाने पर अचूक निशाना लगाया गया.’

पीएम ने कहा कि इस मिशन को भारत में विकसित मिसाइल से अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा, ‘मैं डीआरडीओ से जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है. अंतरिक्ष जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा. कई उपग्रह जीवन के हर हिस्से में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.’

पीएम ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वो विश्व समुदाय को आश्वस्त करना चाहते हैं कि भारत ने जो क्षमता प्राप्त की है वो किसी के विरुद्ध नहीं है. भारत अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के विरुद्ध रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज का ये परिक्षण किसी अंतरराष्ट्रीय संधि-समझौता का उल्लंघन नहीं करता है. इस तकनीक का इस्तेमाल हम 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा के लिए करना चाहते हैं.’उन्होंने ये भी कहा कि भारत का सामरिक उद्देश्य शांति बनाए रखना है, ना कि युद्ध का माहौल बनाना. भारत ने जो किया है कि उसका मूल उद्देश्य इसकी सुरक्षा, विकास और प्रगति है. जो किया गया है वो इसी की ओर बढ़ाया गया कदम है.

पीएम मोदी ने कहा कि  भारत में आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है.मिशन शक्ति एक अत्यंत ऑपरेशन था जिसमें उच्च कोटि की तकनीकी क्षमता की आवश्यकता थी, वैज्ञानिकों द्वारा सभी निर्धारित लक्ष्य और उद्देश्य प्राप्त कर लिए गये हैं। सभी भारतीयों के लिए ये गर्व की बात है. हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एनईओ लो अर्थ आर्बिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार ​गिराया है. ये लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) द्वारा मार गिराया गया है. भारत ने ‘ऑपरेशन शक्ति’ के माध्यम से अंतरिक्ष शक्ति के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है ये लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट द्वारा मार गिराया गया है। 3 मिनट में ही सफलतापूर्वक ये ऑपरेशन पूरा किया गया है.

इसके पहले किए गए एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा था, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45-12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा.’ उनकी इस घोषणा के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.

share & View comments