scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशजो बाइडन, एंजिला मर्केल और जॉनसन को पीछे छोड़ PM Modi बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, सर्वे में ख़ुलासा

जो बाइडन, एंजिला मर्केल और जॉनसन को पीछे छोड़ PM Modi बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, सर्वे में ख़ुलासा

ये ऐसे समय हुआ है जब कुछ महीने पहले ही, देशभर में दूसरी कोविड-19 लहर के चलते, मोदी की रेटिंग्स नीचे आ गईं थी.

Text Size:

नई दिल्ली: 2 सितंबर तक विश्व भर के 13 बड़े नेताओं में, प्रधानमंत्री नरेंद्र की अप्रूवल रेटिंग्स सबसे अधिक है. ये ख़ुलासा अमेरिका स्थित ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर, मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में हुआ है.

मॉर्निंग की राजनीतिक ख़ुफिया इकाई द्वारा एकत्र किए गए डेटा में पता चला, कि मोदी की अप्रूवल रेटिंग्स बढ़कर 70 प्रतिशत हो गईं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से अधिक है.

ये ऐसे समय हुआ है जब कुछ महीने पहले ही, देशभर में दूसरी कोविड-19 लहर के चलते, मोदी की रेटिंग्स नीचे आ गईं थीं. मई में उनकी अप्रूवल रेटिंग्स घटकर 63 प्रतिशत पर आ गईं थीं, जो 2019 के बाद सबसे कम थीं, जबसे राजनीतिक ख़ुफिया अपने लोकप्रियता के ग्राफ को बनाए रखे हुए है.

साप्ताहिक सर्वे के अनुसार, 2 सितंबर को मोदी की अस्वीकृति रेटिंग्स भी गिरकर 25 प्रतिशत पर आ गई थीं. सर्वे में 2,126 व्यस्क लोगों का ऑनलाइन इटंरव्यू किया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ट्रैकर में कहा गया, ‘भारत में, सैम्पल शिक्षित आबादी का प्रतिनिधित्व करता है…इन सर्वेक्षणों में अधिकारिक सरकारी सूत्रों के आधार पर, हर देश में आयु, जेंडर, क्षेत्र, और कुछ देशों में शिक्षा के आधार पर वज़न दिया जाता है.

मॉर्निंग कंसल्ट के ग्राफ्स ‘किसी भी देश के कुल वयस्कों के सात-दिवसीय चल औसत पर आधारित होते हैं, जिनमें ग़लती की संभावना+/- 1-3% होती है’.


यह भी पढ़ें: ‘कानून से ऊपर कोई नहीं,’ पिता नंदकुमार पर FIR के बाद बोले CM भूपेश बघेल


विश्व नेताओं में सबसे अधिक

मोदी की शुद्ध अप्रूवल रेटिंग्स (45) तेरह विश्व नेताओं में सबसे अधिक थी, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (4), जर्मन चांसलर एंजिला मर्केल (11), कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (-5), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रॉं (-23), यूके प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(-11), और ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (-15) शामिल हैं.

शुद्ध अप्रूवल रेटिंग्स दिन की अनुमोदन रेटिंग्स में से, अस्वीकृति रेटिंग को घटाकर निकाली जाती हैं. निगेटिव शुद्ध अप्रूवल रेटिंग्स से संकेत मिलता है, कि अधिकतर लोग अपने नेता से संतुष्ट नहीं हैं.

पिछले कुछ महीनों में, मोदी की अप्रूवल रेटिंग्स में गिरावट देखने में आई, जो मई से जुलाई तक क़ायम रही, और जो संयोगवश दूसरी कोविड लहर और उसके बाद की तबाही तक रही. अगस्त के शुरूआती हफ्तों में रेटिंग्स फिर से बढ़ना शुरू हुईं. उनकी अस्वीकृति रेटिंग्स सबसे अधिक मई में थीं, जिसके बाद वो जुलाई में कम हुईं, और तब से शांत चल रही हैं.

ग़ौरलतब है कि पिछले महीने में अमेरिका सरकार ने, जिस तरह विवादास्पद तरीक़े से अफगानिस्तान की स्थिति को हैण्डल किया, उसे देखते हुए विश्व नेताओं में बाइडन की अप्रूवल रेटिंग्स को झटका लगा है.

31 अगस्त को, बाइडन की अस्वीकृति रेटिंग्स बढ़कर 44 प्रतिशत पहुंच गई- जो जनवरी में उनके सत्ता में आने के बाद सबसे अधिक थी.

इस बीच, यूके पीएम बोरिस जॉनसन की शुद्ध अनुमोदन रेटिंग्स से लगता है, कि लीडर के बारे में जनता की राय ख़राब होती जा रही है.

पिछले महीने में मर्केल और ट्रूडो की अप्रूवल रेटिंग्स को भी झटका लगा है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘मां भारती’ की भूमि पर जावेद अख्तर की एक भी फिल्म नहीं चलने देंगे : बीजेपी विधायक की चेतावनी


 

share & View comments