scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीति'मां भारती' की भूमि पर जावेद अख्तर की एक भी फिल्म नहीं चलने देंगे : बीजेपी विधायक की चेतावनी

‘मां भारती’ की भूमि पर जावेद अख्तर की एक भी फिल्म नहीं चलने देंगे : बीजेपी विधायक की चेतावनी

घाटकोपर पश्चिम से भाजपा विधायक राम कदम ने अख्तर द्वारा आरएसएस और विहिप की तालिबान से तुलना करने पर यह धमकी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई के एक भाजपा विधायक ने धमकी दी है कि अगर जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने आरएसएस और वीएचपी की तालिबान से तुलना करने वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी तो वे उनकी या उनके परिवार के सदस्यों की फिल्मों को पूरे भारत में कहीं भी प्रदर्शित होने से रोक देगें .

इसी शनिवार को हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में सोशल मीडिया पर डाले गये एक 45 सेकंड के एक वीडियो में, घाटकोपर पश्चिम के विधायक राम कदम ने कहा कि ‘यह वही संघ परिवार है, जिसकी अख्तर ने आलोचना की है, जो अब पूरे देश को चला रहा है.’

इस वीडियो में कदम कहते हैं कि ‘अगर इनकी मानसिकता तालिबान जैसी होती तो क्या अख्तर को इस तरह के बयान देने की आजादी होती?’ कदम आगे यह भी कहते हैं कि इसी सवाल के जवाब से हर किसी को यह महसूस करना चाहिए कि उनका बयान कितना खोखला (अर्थहीन) है.

इस वीडियो को जारी करने के अलावा, कदम ने रविवार सुबह एक ट्वीट इस बारे में भी किया कि रविवार दोपहर 12 बजे अख्तर के खिलाफ घाटकोपर चिरागनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

क्या था अख्तर की टिप्पणी में

हाल ही में दिए गये एक साक्षात्कार में, जावेद अख्तर ने तालिबान को बर्बर कहते हुए उनकी कारगुजारियों की निंदा की, लेकिन उनका यह भी कहना था कि आरएसएस, विहिप और बजरंग दल भी उन्हीं के जैसे हैं. यह भी बताया जाता है कि उन्होंने आरएसएस और विहिप की तुलना नाजियों से की.

उनकी इस तुलना का विरोध करते हुए भाजपा की युवा शाखा ने शनिवार को अख्तर के जुहू स्थित आवास के बाहर एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा की युवा शाखा के एक सदस्य ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अख्तर मानसिक रूप से स्थिर नहीं है. इस देश ने उन्हें सब कुछ दिया है. आरएसएस जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करता है और उसने उनकी तुलना तालिबान से कर दी है. यह हमे एकदम अस्वीकार्य है. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ हमारा आंदोलन और तेज किया जाएगा.’

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments