scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी छह मार्च को पुणे के दौरे पर आयेंगे, मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे: पाटिल

प्रधानमंत्री मोदी छह मार्च को पुणे के दौरे पर आयेंगे, मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे: पाटिल

Text Size:

पुणे, 28 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मार्च को यहां मेट्रो रेल का उद्घाटन और नगर निकाय परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

उन्होंने कहा कि पुणे की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।

पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नदी तट विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करेंगे और आर के लक्ष्मण गैलरी का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कोथरूड में एक जनसभा को संबोधित करने की भी संभावना है।

भाषा देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments