जयपुर, 17 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर यात्रा पर आएंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने पलाना में कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और गर्मी के मौसम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन भी किया।
प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान मोदी देश के 103 स्थान पर रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
भाषा पृथ्वी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.