नयी दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 24 मार्च को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी . इसी बीच पीएम प्रिंट मीडिया के संपादकों से भी मुखातिब हो रहे हैं. सोमवार उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बात की थी और उन्हें कहा था कि उन्हें देशवासियों को जागरूक करने की आवश्यकता है और इलेक्ट्रानिक मीडिया से कल हैशटैग स्टेहोम (घर पर रहें) भी कहा था सोशल मीडिया पर चलाने को जिससे अधिक से अधिक लोगों तक कोरोनावायरस की जानकारी पहुंचे और लोग इसकी गंभीरता को समझें.
Prime Minister Narendra Modi interacts with print media heads through video conferencing, over #COVID19 pic.twitter.com/89wRUlCTvz
— ANI (@ANI) March 24, 2020
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ लागू करने और लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी. उन्होंने ऐसे लोगों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटा-थाली बजाने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करने को भी कहा था .
राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण बंद
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन :बंद: की घोषणा कर दी गई है. इसका मतलब है कि कुल 560 जिलों में लॉकडाउन है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तीन अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने अपने यहां के कुछ इलाकों में बंद लागू किया है जिसके दायरे में 58 जिले आ रहे हैं. एक केंद्र शासित प्रदेश ने अपने क्षेत्र में कुछ गतिविधियों पर रोक लगाई है.
सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी निर्देश के अनुपालन में कुल 32राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण बंद की घोषणा कर दी गई है. इसका मतलब है कि कुल 560 जिलों में लॉकडाउन है.’
देश में कुल 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं.