नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गोवा में आयोजित ‘आयरनमैन 70.3’ जैसे आयोजनों में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में युवा भाजपा नेताओं – तेजस्वी सूर्या और के. अन्नामलाई को ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी।
मोदी ने कहा, ‘‘आज गोवा में, ‘आयरनमैन 70.3’ जैसे आयोजनों में हमारे युवाओं की बढ़ती भागीदारी देखकर खुशी हुई। इस तरह के आयोजन फिटइंडिया अभियान में योगदान देते हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे खुशी है कि हमारी पार्टी के दो युवा सहयोगी – अन्नामलाई और तेजस्वी सूर्या उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ सफलतापूर्वक पूरा किया है।’’
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
