scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया सरप्राइज विजिट, कॉन्स्ट्रक्शन वर्कर्स से भी की बात

पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया सरप्राइज विजिट, कॉन्स्ट्रक्शन वर्कर्स से भी की बात

पीएम मोदी को लोकसभा और राज्य सभा के अंदर और कॉरीडोर में भी टहलते हुए देखा गया. उन्हें साइट पर वर्कर्स के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया. यह नई बिल्डिंग पार्लियामेंट हाउस इस्टेट के प्लॉट नंबर 118 पर बन रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर लगभग एक घंटे से ज्यादा समय बिताया और संसद के दोनों सदनों में मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया और मजदूरो से भी बात की.

पीएम मोदी को लोकसभा और राज्य सभा के अंदर और कॉरीडोर में भी टहलते हुए देखा गया. उन्हें साइट पर वर्कर्स के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया. यह नई बिल्डिंग पार्लियामेंट हाउस इस्टेट के प्लॉट नंबर 118 पर बन रही है.

हालांकि आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसका उद्घाटन मार्च में होने की संभावना है, जब केंद्रीय बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए सदन की बैठक होगी.

नया संसद भवन – जो सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है – टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है और इसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान है.

कंपनी ने सितंबर 2020 में 861.90 करोड़ रुपये की लागत से नए संसद भवन के निर्माण के लिए बोली जीती थी.

आउटलुक की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए भवन में अधिक सांसदों को समायोजित किया जा सकेगा क्योंकि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद दोनों सदनों के सांसदों की संख्या बढ़ सकती है. नई बिल्डिंग में करीब 1,400 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी.

बोली के वक्त सभी सरकारी संपत्तियों के निर्माण और रखरखाव के लिए प्रमुख एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने कहा था कि मौजूदा संसद भवन इस परियोजना के कंप्लीट होने की पूरी अवधि के दौरान काम करना जारी रखेगा. नए संसद भवन के पूरा होने पर, वर्तमान भवन का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः इस बाप-बेटे की कहानी बताती है कि खालिस्तान का भूत पंजाब को अभी भी क्यों कर रहा है परेशान


 

share & View comments