scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम मोदी सबसे ऊपर, मिली 71 फीसदी रेटिंगः सर्वे

दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम मोदी सबसे ऊपर, मिली 71 फीसदी रेटिंगः सर्वे

13 नेताओं की इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को 43 फीसदी रेटिंग के साथ छठां स्थान मिला है. बिडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो का स्थान है उन्हें भी 43 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है.

Text Size:

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने दुनिया के सभी नेताओं में अप्रूवल रेटिंग के मामले में ग्लोबल लिस्ट को टॉप किया है. पीएम मोदी को 71 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है.

13 नेताओं की इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को 43 फीसदी रेटिंग के साथ छठां स्थान मिला है. बिडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो का स्थान है उन्हें भी 43 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को 41 फीसदी रेटिंग के साथ उसके बाद स्थान आता है.

यहां तक कि नवंबर 2021 में भी पीएम मोदी ने सर्वाधिक पॉपुलर नेताओं की लिस्ट को टॉप किया था.

मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलीजेंस फिलहाल दुनिया के नेताओं की ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, मेक्सिको, साउथ कोरिया, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट में अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक कर रहा है.

मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा उसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये अप्रूवल रेटिंग 13 से 19 जनवरी, 2022 के बीच इकट्ठे किए गए डेटा पर आधारित है. अप्रूवल रेटिंग हर देश में एडल्ट रेजिडेंट्स के सात दिनों के मूविंग एवरेज पर आधारित है.

मई 2020 में इसी वेबसाइट ने पीएम मोदी को 84 फीसदी के साथ सबसे ऊंची रेटिंग दी थी. मई 2021 में यह गिर कर 63 फीसदी हो गया था.


यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में पीएम मोदी, आज शाम बुलाई इमरजेंसी मीटिंग


 

share & View comments