scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशआज असम के दौरे पर होंगे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला

आज असम के दौरे पर होंगे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी एजुकेशन सेक्टर में कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. 500 करोड़ से ज्यादा के ये प्रोजेक्ट्स क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार के लिए नए अवसर खोलेंगे.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर होंगे जहां वह कई नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. पीएम कर्बी ऑन्गलॉन्ग जिले के दिफू में एक ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी एजुकेशन सेक्टर में कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम दिफू में वेटिरनरी कॉलेज, पश्चिमी कर्बी ऑन्गलॉन्ग जिले में डिग्री कॉलेज की भी आधारशिला रखेंगे. 500 करोड़ से ज्यादा के ये प्रोजेक्ट्स क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार के लिए नए अवसर खोलेंगे.

प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री 2950 से ज्यादा अमृत सरोवर कार्यक्रमों की आधारशिला रखेंगे. इन अमृत सरोवरों को विकसित करने में करीब 1150 करोड़ रुपये लगेंगे.

डिब्रूगढ़ में असम सरकार और टाटा ट्रस्ट के सहयोग से बनने वाला असम कैंसर केयर फाउंडेशन पूरे राज्य में 17 कैंसर हॉस्टिपटल के नेटवर्क के साथ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता कैंसर हॉस्पिटल बनवाएगा.

प्रधानमंत्री पहले फेज के अंतर्गत सात कैंसर हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे. इन कैंसर अस्पतालों को डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दरांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में बनाया जा रहा है. इसके अलावा वह फेज-2 में धुबरी, नलबाड़ी, गोलपाड़ा,त सिवसागर, तिनसुकिया और गोलाघाट में बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स की भी आधारशिला रखेंगे.


यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी अगले हफ्ते जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर जाएंगे, साल 2022 की होगी पहली विदेश यात्रा


 

share & View comments