scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी भाजपा की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन करेंगे। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को यह जानकारी दी।

सचदेवा ने कार्यालय का निर्माण पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नौ जून 2023 को कार्यालय का ‘भूमि पूजन’ किया था।

सचदेवा ने कहा, “पार्टी की स्थापना के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट पर खोला गया था। इसके बाद कुछ समय के लिए कार्यालय को रकाबगंज रोड पर स्थानांतरित किया गया और लगभग 35 वर्षों तक 14 पंडित पंत मार्ग पर स्थित कार्यालय से काम किया गया।”

उन्होंने कहा, “अब पार्टी कार्यालय कल दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नये भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। यह यात्रा संघर्ष से भरी रही है, फिर भी उल्लेखनीय है।”

उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के कई नेता और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

भाषा प्रीति पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments