scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा, ‘मराठी को हाल ही में सरकार ने शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। इसे और आगे बढ़ाते हुए और भारत की समृद्ध संस्कृति व विरासत का जश्न मनाते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

इस सम्मेलन का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक किया जाएगा। इसमें प्रख्यात साहित्यकार भाग लेंगे जो पैनल चर्चाओं में शिरकत करेंगे। सम्मेलन में पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और संवाद सत्रों की एक विविध श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन मराठी साहित्य की कालातीत प्रासंगिकता का उत्सव मनाएगा और समसामयिक संवाद में इसकी भूमिका का पता लगाएगा, जिसमें भाषा संरक्षण, अनुवाद और साहित्यिक कार्यों पर डिजिटलीकरण के प्रभाव जैसे विषय शामिल होंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में 71 वर्ष बाद आयोजित मराठी साहित्य सम्मेलन में पुणे से दिल्ली तक एक प्रतीकात्मक साहित्यिक ट्रेन यात्रा भी शामिल है, जिसमें 1,200 प्रतिभागी होंगे, जो साहित्य की एकीकृत भावना को प्रदर्शित करेगा।

पीएमओ ने कहा कि सममेलन में 2,600 से अधिक कविताएं प्रस्तुत की जाएंगी, 50 पुस्तकों का लोकार्पण होगा और 100 बुक स्टॉल लगाए जाएंगे। देश भर से प्रतिष्ठित विद्वान, लेखक, कवि और साहित्य प्रेमी इसमें भाग लेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र माधव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments