नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज शाम को एक आपातकानील बैठक बुलाई. है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक में कुछ अहम फैसले ले सकते हैं.
बता दें कि देशभर में आज कोरोना के 1 लाख 59 हजार मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है. ऐसे समय में पीएम की इमरजेंसी बैठक हो रही है तो माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना की हालत कों देखते हुए कुछ अहम फैसले भी ले सकते हैं.
PM Modi to chair a meeting to review the COVID-19 situation in the country at 4:30pm today: GoI sources
(file pic) pic.twitter.com/Snpm9q3Chw
— ANI (@ANI) January 9, 2022
वहीं देश में कोरोना की तीसरी लहर अब आ चुकी है और देशभर के तमाम राज्यों में केविड केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा कई राज्यों में कोरोना प्रतिंबंध भी लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना के 41, 434 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में कल कोरोना के 20,181 मामले दर्ज किए गए हैं.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल कोरोना के 18,802 मामले दर्ज किए गए. टॉप 10 राज्यों में ही 1.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.
यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,59,632 नए मामले आए, संक्रमण दर बढ़कर 10.21%