scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बजट के बाद के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बजट के बाद के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता- कार्रवाई के लिए आह्वान’ विषय पर बजट के बाद के एक सम्मेलन को शुक्रवार को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय बजट 2022-23 ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और गति दी है।’’

उसने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने बजट में की गई घोषणाओं को लेकर ‘रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता- कार्रवाई के लिए आह्वान’ विषय पर बजट के बाद के एक वेबिनार का आयोजन किया है। उसने कहा कि इस वेबिनार का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में सरकार की विभिन्न पहलों को आगे बढ़ाने में सभी हितधारकों को शामिल करना है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘वेबिनार का आयोजन 25 फरवरी को पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे से अपराह्न सवा दो बजे तक किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे।’’

बयान में कहा गया है कि वेबिनार में रक्षा मंत्रालय, रक्षा उद्योग, उद्योग जगत, स्टार्टअप, शिक्षा, रक्षा गलियारे आदि के प्रख्यात वक्ताओं और विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा की जाएगी।

इसमें कहा गया, ‘‘समापन सत्र की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।’’

भाषा सिम्मी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments