scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशआतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत, ट्रंप भारत के साथ: पीएम मोदी

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत, ट्रंप भारत के साथ: पीएम मोदी

हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम हाउडी मोदी कार्यक्रम में पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग है जो अशांति का माहौल चाहते हैं और आतंक को पालते पोसते है. उनकी पहचान पूरी दुनिया अच्छे तरह से जानती है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि आज आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं, ये सब जानते हैं.

मोदी ने कहा कि भारत समस्याओं के पूर्ण समाधान की ओर बढ़ रहा है. आज देश में हाई ग्रोथ का दौर आया है.आज भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने का इरादे लेकर हम चल रहे हैं. हमने नए चैलेंज तय करने की और उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है.

हमने अनुच्छेद 370 को फेयरवेल दे दिया: मोदी

पीएम ने कहा कि तेज विकास का प्रयास कर रहे किसी भी देश में, अपने नागरिकों के लिए वेलफेयर स्कीम आवश्यक होती है. जरूरतमंद नागरिकों के लिए वेलफेयर स्कीम चलाने के साथ नए भारत के निर्माण के लिए कुछ चीजों को फेयरवेल भी दिया जा रहा है. हमने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को फेयरवेल दे दिया है. पीएम ने कहा कि भारत से हमने दर्जनों टैक्स के जाल को हमने फेयरवेल दे दिया और जीएसटी लाए हैं. भारत में एक दिन में 50 लाख लोगों ने इनकम टैक्स भरा है. टेलीकॉम क्षेत्र में भी भारत तेजी से बढ़ रहा है. हमने देश से 3.5 संदिग्ध कंपनियों को फेरवल दे दिया है.

पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रहीं थीं. पीएम ने कहा कि अब भारत के संविधान के अनुसार जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए गए हैं, वहीं अधिकार अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं. वहां की महिलाओं, बच्चों, दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है.

संकल्प से सिद्धि और संकल्प से न्यू इंडिया यह भारत का बड़ा नारा

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हुए लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ मतदाता ​ने हिस्सा लिया है. चुनावों में 18 करोड़ युवाओं ने पहली बार मतदान किया. इन चुनावों में पहली बार सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर आई है. आज भारत का सबसे चर्चित शब्द है विकास, सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास और भारत की सबसे बड़ी नीति है जन भागिदारी है. आज भारत का सबसे बड़ा नारा संकल्प से सिद्धि और संकल्प से न्यू इंडिया है. इसके लिए भारत दिन रात लगा हुआ है. पीएम ने कहा कि धैर्य हमारी पहचान है,लेकिन अब हम अधीर है.

नई हिस्ट्री के साथ नई केमेस्ट्री देख रहे है: मोदी

कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा हाउडी माई फ्रेंडस ये जो माहौल है वो अकल्पनीय है. आज हम नई हिस्ट्री के साथ नई केमेस्ट्री देख रहे है. एनआरजी स्टेडियम की एनर्जी भारत और अमेरिका की बढ़ती सिनर्जी की गवाह है. इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है. लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं. इसलिए जब आपने पूछा है कि हाउडी मोदी तो उसका जवाब यही है कि भारत में सब अच्छा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीयन कराया था, लेकिन जो लोग नहीं आ सकें है. मैं उनसे माफी चाहता हूं. पीएम ने कहा कि सदियों से हमारे देश में सैकड़ों भाषाएं, सैकड़ों बोलियां, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं और आज भी करोड़ों लोगों की मातृभाषा बनी हुई हैं.

share & View comments