scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशPM Modi ने कहा- India-UAE दुनिया की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे, फ्रांस की यात्रा को बताया यादगार

PM Modi ने कहा- India-UAE दुनिया की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे, फ्रांस की यात्रा को बताया यादगार

पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, "एक सार्थक यूएई की यात्रा का समापन. दोनों राष्ट्र कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं, जिसका मकसद हमारे ग्रह को बेहतर बनाना है."

Text Size:

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस खाड़ी देश की यात्रा की मुख्य अंश दिखाए और कहा कि दोनों देश दुनिया की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे.

ट्विटर पर रविवार को शेयर एक वीडिया में जिसमें पीएम मोदी को यूएई में महत्वपूर्ण आयोजनों शामिल होने को दिखाया गया है. पीएम मोदी ने लिखा, “भारत और यूएई दुनिया की बेहतरी के लिए मिलकर काम करते रहेंगे! कल की यात्रा के कुछ मुख्य अंश ये हैं…” 15 जुलाई को प्रधानमंत्री अपनी फ्रांस और यूएई की सफल यात्रा के बाद दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंचे.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, “एक सार्थक यूएई की यात्रा का समापन. दोनों राष्ट्र कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं, जिसका मकसद हमारे ग्रह को बेहतर बनाना है.”

नई दिल्ली रवाना होने से पहले पीएम मोदी, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, “यात्रा छोटी थी लेकिन बहुत अहम थी. भारत और यूएई की साझेदारी में एक मील का पत्थर.” पीएम मोदी की यूएई यात्रा के जानकारी देते हुए क्वात्रा ने कहा पीएम मोदी ने “यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक चर्चा की.”

उन्होंंने इस यात्रा को “जबर्दस्त रणनीतिक महत्व का बताया” क्योंकि इसने प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के बीच “दोस्ती और विश्वास के गहरे संबंध” को सामने लाई.

क्वात्रा ने कहा, पिछले साल भारत और यूएई ने व्यापक आर्थिक भागेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे और दोनों देशों के बीच उस महत्वपूर्ण रणनीतिक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक साझेदारी व जुड़ाव काफी बढ़ गय है.

उन्होंने कहा, “इस बार की यात्रा कुछ अहम तरीकों से उस रणनीतिक आर्थिक साझेदारी के एक और स्तंभ को एक साथ लाने वाली है.”

विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा संभवत: क्षेत्र और उससे परे अन्य देशों के साथ समान साझेदारी को लेकर “नये रास्ते” खोलेगी.

पीएम मोदी शनिवार को यूएई पहुंचे थे और अबू धाबी एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद उन्हें लेने के लिए पहुंच थे. यहां पर पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत भी किया गया.

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. इसके अलावा, COP28 के मनोनीत अध्यक्ष, सुल्तान बिन अहमद अल जाबेर भी पीएम मोदी से मिले और दोनों नेताओं ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने यूएई को COP28 की अध्यक्षता के लिए भी भारत के समर्थन का आश्वासन दिया.

प्रधानमंत्री मोदी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भव्य स्वागत किया गया, जहां प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा को भारतीय ध्वज के रंगों से रोशन किया गया.

शुक्रवार को बुर्ज में लाइट-एंड-साउंड शो के साथ, पीएम मोदी के आधिकारिक दौरे पर खाड़ी देश में आगमन को लेकर मंच तैयार कर, गगनचुंबी इमारत ने उनकी तस्वीर भी प्रदर्शित की, जिसके बाद एक पाठ पढ़ा गया, “आपका स्वागत है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.”

प्रधानमंत्री फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के लिए विमान से रवाना हुए थे. पीएम मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा को “यादगार” बताया, उन्होंने कहा कि बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लेना उल्लेखनीय था.

उन्होंने गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का भी आभार व्यक्त किया.

फ्रांस की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस का दौरा किया.

पीएमओ ने एक बयान में कहा, “भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, एक सैन्य बैंड के नेतृत्व में 241 सदस्यीय त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने भी परेड में हिस्सा लिया.”


यह भी पढ़ें : NDA में शामिल हुए ओपी राजभर- BJP को दिला चुके हैं भारी सफलता, UP के 10-12 जिलों में बड़ी पकड़


 

share & View comments