नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सराहना करते हुए कहा कि बहादुर जवानों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा ने विपरीत परिस्थितियों में ढाल की तरह काम किया है।
एनडीआरएफ एक प्रमुख केंद्रीय एजेंसी है, जो विभिन्न आपदाओं के समय राहत और बचाव अभियान चलाती है। एनडीआरएफ अपना 19वां स्थापना दिवस मना रहा है।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर, हम उन बहादुर कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं, जो विपत्ति के समय में एक ढाल की तरह काम करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जीवन बचाने, आपदाओं से निपटने और आपात स्थितियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। एनडीआरएफ ने आपदा मोचन और प्रबंधन में वैश्विक मानक भी स्थापित किए हैं।’
भाषा ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.