नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में मेट्रो से जुड़ी परियोजना का शुभारंभ और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने यहां गणपति की पूजा भी की. परियोजना का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने लक्ष्य के लिए कैसे दिन-रात एक कर दिया जाता है, कैसे विपरीत से विपरीत परिस्थिति और चुनौती में भी पूरी तन्मयता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जाता है, यह इसरो के अपने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से हम सीख सकते हैं.’
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. जल जीवन मिशन की शुरुआत हो या फिर किसान सम्मान निधि, मुस्लिम बहनों-बेटियों को तीन तलाक के संकट से मुक्ति दिलाने वाला कानून हो या बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा कानून. हर क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है.’
‘मिशन चंद्रयान में एक रुकावट आज हमने देखी है, लेकिन इसरो के वैज्ञानिक तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक मंजिल पर नहीं पहुंच जाते, चांद पर नहीं पहुंच जाते.’
‘हम सबको ये नहीं भूलना चाहिए कि चंद्रयान के साथ भेजा गया ऑर्बिटर, अभी वहीं हैं.वह लगातार चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है. ये भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.’
पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई वो शहर है जिसकी गति ने देश को भी गति दी है. यहां के परिश्रमी लोग इस शहर से प्यार करते हैं.
हमारे देश में पहली मेट्रो 30, 35 साल पहले शुरू हुई थी, उसके बाद 2014 तक कुछ ही शहरों में मेट्रो शुरू हो पायी। लेकिन आज देश में 27 शहरों में मेट्रो या तो शुरू हो चुकी है या शुरू होने वाली है.
पीएम ने कहा, ‘सबसे ऊंचे स्तर पर वो लोग पहुंचते हैं जो लगातार रुकावटों और बड़ी से बड़ी चुनौतियों के बावजूद, निरंतर प्रयास करते रहते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं. इसरो और उसके साथ काम करने वाले लोग वो हैं जो, लक्ष्य प्राप्त करने तक न तो रुकते हैं, न थकते हैं और न बैठते हैं.’
हम सभी का दायित्व है कि हमारे बच्चे, हमारी आने वाली पीढ़ियां, उस परेशानी में न रहें, जिसमें हम रहते आए हैं।
देश के हर व्यक्ति के जीवन स्तर में होने वाला सुधार, देश की स्थिति में सुधार ला देता है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी
— BJP (@BJP4India) September 7, 2019
‘आमची मुंबई के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किये हैं. फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए कितनी मेहनत की है ये मैं जानता हूं. मैं मुंबई और उसके सब अर्बन इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य आज यहां शुरू हो रहे हैं.’
पीएम ने कहा, ‘आज जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है, तब हमें अपने शहरों को भी 21वीं सदी की दुनिया के अनुसार ही बनाना होगा. इसी सोच के साथ हमारी सरकार अगले 5 साल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है.’
पीएम ने आगे कहा,’ देश को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए देश को 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त करना आवश्यक है. आज देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक समग्र तरीके से विकसित करने पर काम चल रहा है. टुकड़ों-टुकडों में नहीं एक भारत-श्रेष्ठ भारत के नजरिए के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.’