scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशपीएम मोदी ने कहा, भारत-ईयू शिखर सम्मेलन से यूरोप के साथ आर्थिक-सांस्कृतिक संबंध होंगे मजबूत

पीएम मोदी ने कहा, भारत-ईयू शिखर सम्मेलन से यूरोप के साथ आर्थिक-सांस्कृतिक संबंध होंगे मजबूत

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने 13 साल की वार्ता के बाद एक असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत-ईयू शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि इस वार्ता से यूरोप के साथ देश के आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे.

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने 13 साल की वार्ता के बाद एक असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए.

दोनों पक्षों ने बुधवार को होने वाले डिजिटल शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए. सम्मेलन का उद्देश्य व्यापार, निवेश और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक संबंधों को बढ़ावा देना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं आज शाम साढ़े 4 बजे भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. मुझे भरोसा है कि यह शिखर सम्मेलन यूरोप के साथ हमारे आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा.’

share & View comments