नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पंजाब के राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरा का दौरा किया और इसके प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की. इस मौके पर मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ और डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद थे.
#WATCH | Punjab: Prime Minister Narendra Modi visits Radha Soami Satsang Beas.
(Source: DD News) pic.twitter.com/OhJnca80XT
— ANI (@ANI) November 5, 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में दिल्ली में डेरा प्रमुख से मुलाकात की थी.
इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘कल 5 नवंबर को मुझे राधा स्वामी सत्संग ब्यास जाने का सम्मान मिलेगा. बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे है.’
बाद में दिन में, पीएम मोदी चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी होंगे जहां वह सुंदर नगर और सोलन में रैलियों को संबोधित करेंगे.
I look forward to being in Himachal Pradesh tomorrow, 5th November. I would be addressing rallies in Sundar Nagar and Solan. @BJP4Himachal is going to the people with the proven track record of development and highlighting the pro-people efforts of the double engine governments.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2022
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं. मैं कल, 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में होने के लिए उत्सुक हूं. मैं सुंदर नगर और सोलन में रैलियों को संबोधित करूंगा. @BJP4Himachal विकास के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ लोगों के पास जा रहा है और डबल इंजन के जन-समर्थक प्रयासों को उजागर कर रहा है.’