scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशपीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, भगवान शिव की पूजा अर्चना कर चढ़ावे के रूप में उत्तराखंड को देंगे 400 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, भगवान शिव की पूजा अर्चना कर चढ़ावे के रूप में उत्तराखंड को देंगे 400 करोड़ की सौगात

केदारनाथ मंदिर में नरेंद्र मोदी की पीएम बनने के बाद यह पांचवी यात्रा है. सबसे पहले मोदी 2017 में मई और अक्टूबर माह में दो बार केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उसके बाद नवंबर 2019 में 2 बार यहां आए थे.

Text Size:

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने आदि गुरू शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया.

केदारनाथ मंदिर में नरेंद्र मोदी की पीएम बनने के बाद यह पांचवी यात्रा है. केदारनाथ पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वहां बाबा का जलाभिषेक किया और आरती की. उसके बाद उन्होंने परिसर की परिक्रमा भी की.

पीएम मोदी सबसे पहले 2017 में ही मई और अक्टूबर में दो बार केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उसके बाद नवंबर 2019 में  2 बार यहां आए थे.

शुक्रवार सुबह पहले, वह देहरादून के करीब जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. वहां से वह हेलीकॉप्टर से सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. प्रधानमंत्री मोदी शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी किया, 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी. बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

पीएम मोदी  पहले केदारनाथ में शुरू हो रहे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे जो करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे हैं.  वहीं वे उत्तराखंड के विकास के लिए भी करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार किए जा रहे प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं.

इससे पहले, प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की. धामी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले तैयारियां देखने आए थे और सभी तैयारियां ठीक से हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बाबा केदारनाथ के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है और उनका उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने की ‘दूरदृष्टि’ है, जहां पूरी दुनिया के लोग आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे.

उन्होंने कहा, ‘आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बङे पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. सरस्वती घाट और आस्था पथ के निर्माण जैसे पहले चरण के काम हो चुके हैं. दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं.’ धामी ने कहा कि मोदी के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा और देशभर के शिवालय, ज्योर्तिलिंग, शंकराचार्य के मठों और उनकी जन्मस्थली इस दौरान केदारनाथ से सीधे जुड़े रहेंगे.


यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान से श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी


 

share & View comments