scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशभारत ने पाकिस्तान से श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी

भारत ने पाकिस्तान से श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी

'गो फर्स्ट’ को पहले ‘गो एयर’ के नाम से जाना जाता था और 23 अक्टूबर से इसकी श्रीनगर से शारजाह के बीच उड़ान सेवा शुरू हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि आम लोगो के हित को देखते हुए गो-फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान को उसके हवाईक्षेत्र से होकर गुजरने की अनुमति दी जाए. सरकारी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान ने मंगलवार को श्रीनगर-शारजाह उड़ान को अपने हवाईक्षेत्र का उपयोग करने से रोक दिया था और उसे लंबे हवाईमार्ग का इस्तेमाल करने को मजबूर किया गया था. इसकी वजह से विमान को गुजरात के ऊपर से होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)पहुंचने में देरी हुई थी.

‘गो फर्स्ट’ को पहले ‘गो एयर’ के नाम से जाना जाता था और 23 अक्टूबर से इसकी श्रीनगर से शारजाह के बीच उड़ान सेवा शुरू हुई थी जिसका पिछले महीने कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया था.

एक सूत्र ने बताया, ‘पाकिस्तानी अधिकारियों ने 23, 24, 26 और 28 अक्टूबर को श्रीनगर-शारजाह सेक्टर पर गोफर्स्ट उड़ान के परिचालन को मंजूरी दी थी.’

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पाकिस्तान ने उस उड़ान को 31 अक्टूबर से 30 नवंबर की अवधि के लिए मंजूरी को रोक दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: सीमा पर BSF-पाकिस्तान के रेंजर्स ने दिवाली पर एक-दूसरे को दी मिठाई और बधाइयां


सूत्र ने कहा, ‘इस मामले को राजनयिक माध्यमों से तत्काल पाकिस्तान के सामने उठाया गया है और हमने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने टिकट बुक करवाए हैं उन आम लोगों के हित को देखते हुए इस उड़ान को पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी जाए.’

अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने मंगलवार को इसकी अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद विमान को गुजरात के ऊपर से होकर गुजरना पड़ा. इस वजह से विमान के आने और जाने में 40 मिनट की देर हुई.

अधिकारियों ने कहा कि उड़ान सेवा को अनुमति देने से मना करने का पाकिस्तानी सरकार ने कोई कारण नहीं बताया है.

उन्होंने कहा कि उक्त उड़ान सेवा हफ्ते में चार बार परिचालित होती है और 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र का उपयोग करते हुए किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.


यह भी पढ़ें: चीन के हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट ने अमेरिका, भारत को रेस में शामिल किया, इसने BMD पर खतरे को भी उजागर किया है


 

share & View comments