तिरुवनंतपुरम, एक मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मई को विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार शाम केरल पहुंचे।
तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में विमान से उतरने के बाद मोदी राजभवन की ओर रवाना हुए। राजभवन जाते समय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे आम लोगों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता भी शामिल थे। मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया।
हवाई अड्डे के बाहर भीड़ ने “भारत माता की जय” और “नरेन्द्र मोदी की जय” के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री राजभवन में ठहरेंगे। बंदरगाह के चालू होने से केरल को वैश्विक समुद्री मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं नौवहन में भारत की भूमिका में बदलाव की उम्मीद है।
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) द्वारा विकसित गहरे पानी का बंदरगाह सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत बनाया गया था।
यह परियोजना 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरी हुई। सफल परीक्षण के बाद, बंदरगाह को पिछले साल चार दिसंबर को वाणिज्यिक कमीशनिंग प्रमाणपत्र मिला।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.