नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के राष्ट्रध्वज के प्रारूपकार पिंगली वेंकैया की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों से अपने घरों में झंडा फहराकर और उसके साथ अपनी सेल्फी लेकर तथा हर-घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करके ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। हमें तिरंगा देने में उनकी भूमिका के लिए उन्हें याद किया जाता है। तिरंगा हमारा गौरव है।”
मोदी ने लिखा, “हमेशा की तरह, आइए हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें और तिरंगा फहराएं। अपनी सेल्फी या तस्वीरें हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर अपलोड करें।”
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.