scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशआबादी रोकने से लेकर अर्थव्यवस्था बढ़ाना है पीएम मोदी का न्यू इंडिया मिशन

आबादी रोकने से लेकर अर्थव्यवस्था बढ़ाना है पीएम मोदी का न्यू इंडिया मिशन

अपने संबोधन में पीएम ने पूरा फोकस जल संकट, विकास, जनसंख्या की वृद्धि रोकने से लेकर मेड इंडिया प्रोडेक्स के खरीदने पर रखा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के न्यू इंडिया के मिशन को आगे रखा है. अपने संबोधन में उन्होंने पूरा फोकस जल संकट, विकास, जनसंख्या की वृद्धि रोकने, पर्यटन, प्लास्टिक से लेकर मेड इंडिया प्रोडक्स के खरीदने पर रखा. पीएम ने कहा कि हमे देश के हर सपने को पूरा करना है. गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना है, 50 हजार से ज्यादा के स्टार्टअप का जाल बिछाना है. आजादी के 75 के साल पूरा होने के अवसर पर हमे इन लक्ष्यों को पूरा करना है. पीएम ने अपने संबोधन में देशवासियों से प्लास्टिक के उपयोग को न करने के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने जैसी प्रमुख अपील भी की है.

डिजिटल पेमेंट को दे बढ़ावा

पीएम मोदी ने डिजिटल भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि हमें डिजिटल पेमेंट की आादम डालनी चाहिए. मेरी दुकानदारों से अपील है कि वो अपनी दुकान में लिखते है कि आज नगद कल उधार. इसी तरह अब दुकानदार यह भी लिखे कि डिजिटल पेमेंट को हा और नगदी को ना.

छोटा परिवार वाले देशभक्त की तरह

पीएम मोदी ने अपने भाषण में जनसंख्या विस्फोट का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में एक छोटा वर्ग ऐसा भी है जो घर में शिशु आने के पहले यह भी सोचता है कि क्या वह उसकी आशाओं और अपेक्षाओं पूरा कर पाएंगा या उसको शिक्षा बेहतर दे पाएंगा. वह उन लोगों की तरह नहीं होता जो बच्चे पैदा करने के बाद उनको उसके नसीब पर छोड़ देते हैं. पीएम ने कहा कि सीमित परिवार रखने वाले भी देशभक्त की तरह होते हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को दोहराया, आर्थिक संकट पर साधी चुप्पी


प्लास्टिक को छोड़ कपड़े की थैली का प्रयोग करें

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. मेरी देशवासियों से अपील है कि वे 2 अक्टूबर से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दे. अगर किसी अपने को गिफ्ट देने के लिए कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें. मेरी दुकानदारों से भी अपील है कि वे दुकानों में सामान देने के लिए प्लास्टिक थैली देना बंद कर ​दें.

स्थानीय पर्यटन को दे बढ़ावा

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है. लेकिन पिछले 70 वर्षों में इस दिशा में ज्यादा काम नहीं हुआ. पर्यटन के बढ़ने से रोजगार की संभावनाए बढ़ती है और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है. पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2022 तक 15 पर्यटन स्थल पर जाएं. जहां आप जाएं वहां हो सकता है कि पानी न हो, होटल न हो लेकिन फिर आप वहां जाएं.

स्थानीय वस्तुओं को दे बढ़ावा

पीएम मोदी ने अपने भाषण में देशवासियों से अपील करते हुए कह कि जहां तक संभव हो स्थानीय चीजों का इस्तेमाल करे. भारत देश के हर जिले की अपनी एक खासियत है. कही बर्तन अच्छे बनते है तो कही मिठाई अच्छी बनती है. हमने इन सभी को ग्बोबल मार्केट में ले जाना है. इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.


यह भी पढ़ें: पानी बचाने के लिए मिशन मोड में काम करेगी मोदी सरकार, खर्च होंगे 3.5 लाख करोड़


 

share & View comments