scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशPM मोदी ने ITU के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का किया उद्घाटन, कहा- भारत 6G की तरफ बढ़ा रहा है कदम

PM मोदी ने ITU के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का किया उद्घाटन, कहा- भारत 6G की तरफ बढ़ा रहा है कदम

मोदी बोले "यह डिजिटल इंडिया को एक नई ऊर्जा देने के साथ साउथ एशिया और ग्लोबल साउथ के लिए नए समाधान और नए इनोवेशन लेकर आएगा".

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन के नए क्षेत्रीय कार्यालय और इनोवेशन सेंटर का बुधवार को उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया 6-G विज़न डॉक्यूमेंट का अनावरण और 6-G अनुसंधान और विकास केंद्र का शुभारंभ भी किया.

अपने संबोधन में मोदी बोले, “तकनीकी दूरियों को कम करने में ग्लोबल साउथ की अहम भूमिका है. आईटीयू का एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर इसमें काफी अहम साबित होगा.”

“यह डिजिटल इंडिया को एक नई ऊर्जा देने के साथ साउथ एशिया और ग्लोबल साउथ के लिए नए समाधान और नए इनोवेशन लेकर आएगा”.

आगे बोले, “ग्लोबल साउथ की यूनीक जरूरतों को देखते हुए टेक्नॉलजी, डिज़ाइन और स्टैंडर्ड्स की भूमिका बहुत अहम है. ग्लोबल साउथ, अब टेक्नॉलजी डिवाइड को भी तेजी से पाटने में जुटा है.”

पीएम ने आगे कहा, ‘जब हम टेक्नोलॉजिकल डिवाइड को पाटने की बात करते हैं तो भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है.’ “भारत का सामर्थ्य, भारत का इनोवेशन कल्चर, भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर, भारत का स्किल्ड और इनोवेटिव मैनपावर, भारत का फेवरेबल पॉलिसी एनवायरनमेंट.” ये सारी बातें इस अपेक्षा का आधार हैं.

आगे बोले, “भारत में हर महीने 800 करोड़ रुपए के यूपीआई आधारित भुगतान होते हैं. बीते वर्षों में भारत ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक भारतीयों के खातों में भेजे हैं. जनधन योजना के माध्यम से हमने अमेरिका की कुल आबादी से भी अधिक बैंक खाते खोले हैं. आधार के द्वारा उन्हें प्रमाणित किया और फिर 100 करोड़ से अधिक लोगों को मोबाइल के द्वारा कनेक्ट किया.”

उन्होंने कहा, “5जी के शुरू होने के 6 महीने में ही हम 6जी टेक्नॉलजी के बारे में भी बात कर रहे हैं. यह भारत के विश्वास को दर्शाता है.”


यह भी पढ़ें: दिल्ली में लगाए गए ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर, 100 से अधिक FIR दर्ज, 6 लोग गिरफ्तार


भारत में 100 5जी लैब देशभर में बनाए जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा, “अब भारत के गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरों में रहने वाले इंटरनेट यूजर्स से भी अधिक हो गई है. ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि, “टेलीकॉम तकनीक सिर्फ ताकत दिखाने का तरीका नहीं है बल्कि यह लोगों को सशक्त बनाने का मिशन है. भारत में 125 शहरों में 5-जी कनेक्शन शुरू हो गए हैं. भारत में 100 5-जी लैब देश भर में बनाए जाएंगे.”

पीएम मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए बोले, “देश में बन रहे हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े डेटा लेयर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है. लक्ष्य यही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़े हर रिसोर्स की जानकारी एक जगह हो, हर स्टेकहोल्डर के पास रियल टाइम इंफॉर्मेशन हो.”

इस दौरान इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन की महासचिव डोरीन बोगडान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया ने देश को तकनीकी अविष्कारों के मामले में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है. इनके अलावा आधार, UPI और अन्य ऐसी ही योजनाओं से भारत काफी अच्छा कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में तेजी से और कम लागत से अविष्कार हो रहे हैं, जो कि पहले नहीं देखा गया है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कें संवरेंगी, 3 कूड़े के पहाड़ खत्म होंगे- AAP सरकार ने पेश किया 78,800 करोड़ का बजट


share & View comments