scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी पश्चिम बंगाल रवाना, उड़ीसा भी जाएंगे- अम्फान तूफान के बाद राहत और बचाव कार्य की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल रवाना, उड़ीसा भी जाएंगे- अम्फान तूफान के बाद राहत और बचाव कार्य की करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री हवाई सर्वेक्षण करेंगे और दोनों राज्यों में समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे जिनमें राहत एवं पुनर्वास के कदमों पर चर्चा की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात अम्फान के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल रवाना हो गए. वह ओडिशा का भी दौरा करेंगे.

मोदी हवाई सर्वेक्षण करेंगे और दोनों राज्यों में समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे जिनमें राहत एवं पुनर्वास के कदमों पर चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नवीन पटनायक अपने-अपने राज्यों में हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ होंगे.

चक्रवात अम्फान से पश्चिम बंगाल में 77 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए. राज्य के कई हिस्सों में तबाही मची और पुल बह गए तथा निचले इलाके जलमग्न हो गए.

इस चक्रवात ने ओडिशा में भी जमकर उत्पात मचाया. कई तटीय जिलों में बिजली और दूरसंचार ढांचा ध्वस्त हो गया.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च की मध्यरात्रि को लगाए लॉकडाउन के बाद यह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर प्रधानमंत्री का पहला दौरा है.

share & View comments