scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की

योजना के तहत हर लाभार्थी महिला को शुरुआती तौर पर 10,000 रुपये की सहायता राशि सीधे खाते में मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी. कुल 7,500 करोड़ रुपये का यह ट्रांसफर अब तक की सबसे बड़ी पहल में से एक माना जा रहा है.

इस योजना के तहत हर लाभार्थी महिला को शुरुआती तौर पर 10,000 रुपये की सहायता राशि सीधे खाते में मिलेगी. आगे चलकर उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी दी जा सकती है. महिलाएं इस राशि का उपयोग अपनी पसंद के क्षेत्र कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई, छोटे कारोबार या अन्य स्वरोज़गार में कर सकेंगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एक भाई तब खुश होता है जब उसकी बहन स्वस्थ, प्रसन्न और आर्थिक रूप से मज़बूत हो. आज आपके भाई नरेंद्र और नीतीश, आपकी सेवा, समृद्धि और स्वाभिमान के लिए काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार की महिलाएं बर्तन, कॉस्मेटिक, खिलौने, स्टेशनरी की दुकानें खोल सकती हैं और पशुपालन में भी भागीदारी कर सकती हैं.

प्रधानमंत्री ने इसे नवरात्रि के मौके पर बिहार की ‘नारी शक्ति’ को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी दुआएं हम सभी के लिए बड़ी ताकत हैं.

पीएम मोदी ने जन धन योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर 11 साल पहले 30 करोड़ बैंक खाते न खोले जाते तो आज यह डायरेक्ट ट्रांसफर संभव नहीं होता. उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, “पहले कहा जाता था कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे ही पहुंचते हैं. यह जो बीच में लूट होती थी, वह आपके साथ बड़ा अन्याय था. अब पैसा सीधे आपके खातों में पहुंच रहा है.”

कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह योजना महिलाओं को स्वरोज़गार और आजीविका के अवसर देकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का लक्ष्य रखती है. राज्य में प्रत्येक परिवार से एक महिला को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सामुदायिक संसाधन व्यक्ति प्रशिक्षण और सहयोग भी प्रदान करेंगे. उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए ग्रामीण हाट-बाज़ारों को और विकसित किया जाएगा.

बिहार भर में ज़िला, प्रखंड, क्लस्टर और गांव स्तर पर इस योजना का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें 1 करोड़ से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम देखा.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश की महिलाओं के विकास और सम्मान के लिए काम करते आए हैं.

share & View comments