नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यस्थता संबंधी दावा करने के संदर्भ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वह ऐसा करेंगे तो ट्रंप सारी सच्चाई सामने रख देंगे.
उन्होंने संसद परिसर में संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सबको मालूम है कि क्या हुआ है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. सबको मालूम क्या हुआ है. बोल नहीं पा रहे हैं, यह वास्तविकता है. अगर प्रधानमंत्री ने बोल दिया, वह (ट्रंप) खुलकर बोल देंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे. इसलिए (मोदी) नहीं बोल रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी वह (ट्रंप) व्यापार समझौता चाहते हैं. वहां (ट्रंप) दबाएंगे. आप देखना कि कैसा व्यापार समझौता होता है.’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संवददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने गोलमोल तरीके से बात की है.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सीधे कहें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने झूठ बोला है.’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है, पाकिस्तान को दुस्साहस करने पर मिलेगा करारा जवाब’: लोकसभा में PM मोदी