scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशमन की बात: पीएम मोदी ने कहा- भारत दोस्ती​ भी निभाना जानता है और आंखों में आंखें डालकर जवाब देना भी

मन की बात: पीएम मोदी ने कहा- भारत दोस्ती​ भी निभाना जानता है और आंखों में आंखें डालकर जवाब देना भी

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, भारत-माता की रक्षा के जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है. उसी संकल्प को हमें भी जीवन का ध्येय बनाना है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत और चीन की सीमा पर चल रहे विवाद बीच के रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात की. कार्यक्रम में मोदी ने लद्दाख के मसले पर बात की. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बीच हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है.

मन की बात में पीएम ने कहा, ‘दुनिया ने इस दौरान भारत की विश्व बंधुत्व की भावना को भी महसूस किया है और इसके साथ ही दुनिया ने अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने के लिए भारत की ताकत और भारत के कमिटमेंट
को भी देखा है.

उन्होंने कहा, ‘लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो, आंखों में आंखें डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है. हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है, कि वो कभी भी मां भारती के गौरव पर आंच नहीं आने देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है. पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है. इन साथियों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है.

लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं. उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है. श्रद्धांजलि दे रहा है. पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है. इन साथियों के परिवारों की तरह ही, हर भारतीय इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लोकल के लिए वोकल होना देश को मजबूत करना

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत-माता की रक्षा के जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है, उसी संकल्प को हमें भी जीवन का ध्येय बनाना है. हर देशवासी को बनाना है. हमारा हर प्रयास इसी दिशा में होना चाहिए, जिससे सीमाओं की रक्षा के लिए देश की ताकत बढ़े, देश और अधिक सक्षम बने, देश आत्मनिर्भर बने यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.’

मन की बात में पीएम मोदी ने स्थानीय वस्तुओं पर जोर ​देते हुए कहा, लोकल खरीदेंगे, लोकल के लिए वोकल होंगे, तो समझिए आप देश को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ये भी एक तरह से देश की सेवा ही है.

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत का संकल्प है- भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा. भारत का लक्ष्य है आत्मनिर्भर भारत.
भारत की परंपरा है भरोसा, मित्रता. भारत का भाव है बंधुता. हम इन्हीं आदर्शों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे.’

अनलॉक में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

पीएम ने कहा, ‘आज डिफेंस सेक्टर में तकनी​क के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है. भारत आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा रहा है. कोई भी मिशन जन-भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता. सफल नहीं हो सकता इसलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है, अनिवार्य है.

आप लोकल खरीदेंगे लोकल के लिए वोकल होंगे तो समझिए आप देश को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ये भी एक तरह से देश की सेवा ही है. आप किसी भी प्रोफेशन में हों हर-एक जगह, देश-सेवा का बहुत स्कोप होता ही है. देश की आवश्यकता को समझते हुए जो भी कार्य करते हैं वो, देश की सेवा ही होती है.’

पीएम ने आगे कहा, लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता हमें अनलॉक के दौरान बरतनी है. आपकी सतर्कता ही आपको कोरोना से बचाएगी.

इस बात को हमेशा याद रखिए कि अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं, दो गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं या फिर दूसरी जरूरी सावधानियां नहीं बरतते हैं तो आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं. मेरा निवेदन है कि आप लापरवाही मत बरतिये अपना भी खयाल रखिए और दूसरों का भी.

share & View comments