scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेश'वन मोर, वन मोर', जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी हुए गोल-गप्पों के दीवाने, एक के बाद एक खाते गए

‘वन मोर, वन मोर’, जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी हुए गोल-गप्पों के दीवाने, एक के बाद एक खाते गए

पीएम मोदी जापानी पीएम किशिदा को ऐसे स्वाद लेकर गोलगप्पे खाते देख मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने शेफ से उन्हें और गोलगप्पे देने को भी कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: गोल-गप्पों का नाम सुनकर भारतीयों के मुंह में तो पानी आता ही है लेकिन इस बार इसके खट्टे-मीठे और चटपटे स्वाद ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को भी अपना दीवाना बना दिया.

भारत की यात्रा पर आये जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क की यात्रा के दौरान गोल-गप्पें, लस्सी और आम पन्ना सहित कई भारतीय स्नैक्स का लुत्फ़ उठाया.

पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर प्रधानमंत्री किशिदा का वीडियो और फोटो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरे मित्र पीएम किशिदा ने टेस्टी गोल-गप्पों सहित भारतीय स्नैक्स का आनंद लिया.’

पीएम मोदी द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा को गोल-गप्पें इतना पसंद आये कि वो एक के बाद एक खाते गये और वन मोर वन मोर कहने लगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम मोदी किशिदा को ऐसे दिलचस्पी से गोल-गप्पें खाते देख मुस्कुराते हैं और शेफ से उन्हें और गोल-गप्पें देने को कहते हैं.

पीएम मोदी और जापानी पीएम किशिदा के साथ गोल-गप्पें के स्टॉल पर खड़ी ट्रांसलेटर उन्हें गोल-गप्पों के पानी का फ्लेवर बताते हुए कहती है, मिंट फ्लेवर.

पीएम मोदी के साथ वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय यात्रा पर किशिदा भारत आये थे. जापान के पीएम ने राजघाट पहुंचकर वहां फूलों से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बाद में उन्होंने पीएम मोदी के साथ दिल्ली के धौला कुआं में स्थित बुद्ध स्मारक पार्क का भी दौरा किया.

दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क की यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत तालमेल दिखाई दिया. पीएम मोदी ने सम्मान में पीएम किशिदा को बाल बोधि वृक्ष का पौधा भेंट किया.

जापानी पीएम रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और निवेश सहित कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत आये हैं.

एक अन्य वीडियो में दोनों नेताओं को लस्सी का आनंद लेते हुए भी देखा जा सकता है, जिसके बाद उन्हें गर्मियों का फेमस ड्रिंक आम-पन्ना पीते हुए भी देखा गया.

प्रधानमंत्री किशिदा की यात्रा महत्व रखती है क्योंकि भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान G7 की अध्यक्षता कर रहा हैं.


यह भी पढ़ें: परिपक्व, अटल – चीनी मीडिया शी की मॉस्को यात्रा से पहले रूस के साथ संबंधों का जश्न मना रहा है


वैश्विक चुनौतियों से निपटने का संकल्प

मोदी और किशिदा ने जी20 की भारत की अध्यक्षता और जी7 समूह की जापान की अध्यक्षता में वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया.

किशिदा ने कहा कि उन्होंने मई में हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में मोदी को आमंत्रित किया है जिसे उन्होंने स्वीकार किया.

किशिदा ने कहा कि नयी दिल्ली के साथ तोक्यो का आर्थिक सहयोग तेजी से बढ़ रहा है और यह न केवल भारत के आगे विकास का समर्थन करेगा बल्कि जापान के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक अवसर भी उत्पन्न करेगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में कानून के शासन के प्रति सम्मान पर आधारित है.’

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल, हमने अगले पांच वर्षों में भारत में पांच हजार अरब येन के जापानी निवेश का लक्ष्य रखा था, यानी 3,20,000 करोड़ रुपये. यह संतोष की बात है कि इस दिशा में अच्छी प्रगति हुई है.


यह भी पढ़ें: US ने खालिस्तानी समर्थकों को चेताया, कहा- सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला बर्दाश्त नहीं


share & View comments