scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशPM मोदी ने इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ का किया उद्घाटन, नेताजी की प्रतिमा का भी किया अनावरण

PM मोदी ने इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ का किया उद्घाटन, नेताजी की प्रतिमा का भी किया अनावरण

इस मौके पर पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की. और साथ ही नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी भी देखी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ का भी उद्घाटन किया.

इस मौके पर उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की. और साथ ही नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी भी देखी.

कर्तव्य पथ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार माननीय पीएम मोदी जी की दूरदर्शिता, सशक्त नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के परिणाम स्वरूप देश के सबसे बड़े परिवर्तनकारी परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व की यह परियोजना जिसकी कल्पना किसी सरकार ने 70 सालों में नहीं की थी वह आज साकार होने को है.

नेताजी की प्रतिमा के अनावरण पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिन्होंने देश की आज़ादी और निर्माण के लिए योगदान दिया, आज देश पूरे कृतज्ञ भाव से उन सबको श्रद्धांजलि दे रहा है.

वहीं राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना होगा.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘कर्तव्य पथ पर चलकर इस देश की वैभव्य और एक नक्षत्र की तरह उभारने की जो क्षमता हमारे देश में है उस पर हमें पूर्ण रूप से लगना है.’

बता दें कि नेताजी की 28 फीट ऊंची प्रतिमा काले रंग के ग्रेनाइट से बनी हुई है जिसे इंडिया गेट के कैनोपी के नीचे स्थान दिया गया है.


यह भी पढ़ें: बाइडन प्रशासन ने 450 मिलियन डॉलर की डील में पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान के अपग्रेड को दी मंजूरी


 

share & View comments