नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर अगले सप्ताह भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। पिछले वर्ष जुलाई में पदभार संभालने के बाद भारत की उनकी यह पहली यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि स्टार्मर की 8 से 9 अक्टूबर तक की यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझेदारी प्रगाढ़ करने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।
स्टार्मर 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यह यात्रा, दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के ढाई महीने बाद हो रही है। इस समझौते से बाजार तक पहुंच बढ़ेगी, टैरिफ में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री अपनी वार्ता में ‘विजन 2035’ के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे, जो संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए कार्यक्रमों और पहल की 10 वर्षीय रुपरेखा है।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
मुंबई में, मोदी और स्टार्मर ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे।
दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ भी बातचीत करेंगे।
यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद ब्रिटेन द्वारा किये गए सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के साथ-साथ, दोनों देशों ने दोहरे योगदान समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। यह भारतीय श्रमिकों के नियोक्ताओं को ब्रिटेन में सामाजिक सुरक्षा अंशदान देने से छूट प्रदान करता है।
भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 55 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा। ब्रिटेन, भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.