scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ की डिजिटल बैठक, सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ की डिजिटल बैठक, सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत निर्मित कोविड-19 के टीके की 5.8 करोड़ से अधिक खुराक हाल के हफ्तों में करीब 70 देशों में पहुंची.

Text Size:

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ एक डिजिटल बैठक में कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विश्व की जरूरतों का भी ध्यान रखा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत निर्मित कोविड-19 के टीके की 5.8 करोड़ से अधिक खुराक हाल के हफ्तों में करीब 70 देशों में पहुंची.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत और फिनलैंड नियम आधारित, पारदर्शी, मानवीय तथा लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था में यकीन रखते हैं तथा दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी,नवोन्मेष, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में मजबूत सहयोग रहा है.

मोदी ने फिनलैंड से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा का सामना करने में सक्षम ढांचे के लिए गठबंधन (सीडीआरआई) में शामिल होने का भी अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, ‘ये अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं फिनलैंड की क्षमता एवं विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगी.’ फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा, प्रौद्योगिकी और व्यापार के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाने की गुंजाइश है.

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि यह बैठक भारत-फिनलैंड साझेदारी के भविष्य में विस्तार एवं विविधीकरण के लिए एक खाका उपलब्ध कराएगी.


यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने लोकसभा में LIC का पैसा पीएम केयर्स फंड में देने का आरोप लगाया, अनुराग ठाकुर का पलटवार


 

share & View comments