scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने DMK और कांग्रेस पर लगाया महिलाओं के अपमान करने का आरोप, जल्लीकट्टू का भी उठाया मुद्दा

पीएम मोदी ने DMK और कांग्रेस पर लगाया महिलाओं के अपमान करने का आरोप, जल्लीकट्टू का भी उठाया मुद्दा

मोदी ने द्रमुक और कांग्रेस की यहां के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू के मुद्दे पर आलोचना करते हुए कहा कि इसे वर्ष 2011 में कांग्रेस नीत संप्रग के शासन में प्रतिबंधित कर दिया गया था और तब द्रविड़ पार्टी के पास ‘बड़े मंत्रालय’ थे.

Text Size:

मदुरैः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्रमुक और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके नेता ‘महिलाओं का अपमान करते रहते हैं.’ साथ ही उन्होंने रेखांकित किया कि राजग की योजनाओं का लक्ष्य महिलाओं का सशक्तीकरण है.

यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोगी पार्टी अन्नाद्रमुक समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिवगंत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन का, समावेशी विकास एवं समृद्ध समाज का दृष्टिकोण ‘हमें प्रेरित करता है.’

द्रमुक और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि साथ चुनाव लड़ रहीं दोनों पार्टियां लोगों की सुरक्षा और मान-सम्मान तक की गारंटी नहीं देंगी और उनके शासन में कानून व्यवस्था ‘बिगड़’ जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ है कि द्रमुक और कांग्रेस के पास बोलने के लिए असली एजेंडा नहीं है लेकिन उन्हें अपने झूठ को नियंत्रित रखना चाहिए क्योंकि जनता मूर्ख नहीं है.’

मोदी ने स्थानीय देवी मीनाक्षी अम्मन और उनके लोकप्रिय नामों कन्नगी अम्मन, रानी मंगम्मल और वेलु नाचियार का उल्लेख करते हुए कहा कि मदुरै ‘नारी शक्ति’ के सशक्तिकरण की सीख देता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना सहित राजग की कई योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण को लक्षित कर शुरू की गईं.

मोदी ने कहा, ‘स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना और अन्य योजनाओं में हमारी कोशिश का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तीकरण है, लेकिन यह दुख की बात है कि द्रमुक और कांग्रेस ने मदुरै के स्वभाव को नहीं समझा. इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि उनके नेता बार-बार महिलाओं का अपमान करते रहते हैं.’ हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

द्रमुक नेता ए राजा इससे पहले एक चुनावी रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मां के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी कर विवाद में घिर चुके हैं, जिसकी काफी आलोचना हुई.

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को 48 घंटे के लिए राजा के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी और उनकी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से उनका नाम हटा दिया था.

द्रमुक पर और निशाना साधते हुए मोदी ने, पार्टी के प्रथम परिवार में दो भाइयों एमके स्टालिन और एमके अलागिरी के बीच विवाद का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इससे पूर्व, पार्टी ने पारिवारिक मुद्दों के चलते शांतिप्रिय मदुरै को ‘माफिया के गढ़’ में बदलने का प्रयास किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘द्रमुक और कांग्रेस आपकी सुरक्षा और सम्मान की गांरटी नहीं दे सकते. उनके शासन में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. द्रमुक ने शांतिप्रिय मदुरै को पार्टी के प्रथम परिवार की लड़ाई की वजह से माफिया का गढ़ बनाने की कोशिश की.’

मोदी ने द्रमुक और कांग्रेस की यहां के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू के मुद्दे पर आलोचना करते हुए कहा कि इसे वर्ष 2011 में कांग्रेस नीत संप्रग के शासन में प्रतिबंधित कर दिया गया था और तब द्रविड़ पार्टी के पास ‘बड़े मंत्रालय’ थे.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और द्रमुक खुद को तमिल संस्कृति का एकमात्र रक्षक दिखाते हैं लेकिन तथ्य कुछ और ही कहते हैं.’

मोदी ने कहा, ‘वर्ष 2011 में , संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की सरकार थी और द्रमुक के पास बड़े मंत्रालय थे. उसी संप्रग सरकार ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाया. एक संप्रग नेता ने तो जल्लीकट्टू को बर्बर करार दिया. सच में? यह वह शब्द था जिसका इस्तेमाल आपने उसके लिए किया जो सदियों से तमिल संस्कृति का हिस्सा है.’

उन्होंने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी द्वारा वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में की गई घोषणा की भी याद दिलायी जिसमें जल्लीकट्टू पर रोक की बात की गई थी. मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और द्रमुक को इसके लिए शर्म आनी चाहिए.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वर्ष 2016-17 में तमिलनाडु की जनता समाधान और जल्लीकट्टू को जारी रखना चाहती थी तब ‘मैंने उनका दर्द महसूस किया.’

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने उस अध्यादेश को मंजूरी दी जिसे अन्नाद्रमुक सरकार जल्लीकट्टू को जारी रखने के लिए लायी थी.’

मोदी ने कांग्रेस और द्रमुक पर आरोप लगाया, ‘वे काम नहीं करने में, और फिर काम करने वालों के खिलाफ झूठ फैलाने में माहिर हैं.’

उन्होंने कहा कि इसका सटीक उदाहरण मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को दी गई मंजूरी है.

मोदी ने कहा, ‘वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस और द्रमुक ने इसके बारे में सोचा भी नहीं. हमारी सरकार यहां एम्स लेकर आई. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यह परियोजना उचित प्रक्रिया के तहत पूरी होगी.’

सहयोगी अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं दिवंगत एमजी रामचंद्रन को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को कांग्रेस ने 1980 में बर्खास्त कर दिया और जब दोबारा चुनाव हुआ तो वह मदुरै पश्चिम सीट से जीते.

उन्होंने कहा, ‘मदुरै की जनता चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी रही. वर्ष 1977, 1980 और 1984 में एमजी रामचंद्रन ने इस इलाके से जीत दर्ज की. उनका समावेशी एवं समृद्ध समाज बनाने का दृष्टिकोण हमें प्रेरणा देता रहेगा.’

उन्होंने रेखांकित किया कि उनकी सरकार समावेशी विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम कर रही है.

मोदी ने कहा कि वह तमिलनाडु पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं , खासतौर पर दक्षिणी इलाकों में अवसंरचना, सिंचाई एवं निवेश के मामले में.

मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्रचीर से दिए गए भाषण को याद करते हुए कहा कि उनकी सरकार अगली पीढ़ी की अवसंरचना तैयार करने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि इससे न केवल मौजूदा पीढ़ी की, बल्कि आने वाली पीढ़ी की भी जरूरतें पूरी होंगी.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 के मुकाबले तमिलनाडु की रेल परियोजनाओं को 238 प्रतिशत अधिक राशि आवंटित की गई है.

मोदी ने कहा, ‘गत सात साल में कई परियोजनाएं पूरी हुई हैं और आने वाले दिनों में हम बेहतर मेट्रो, सड़क, रेल और हवाई संपर्क चाहते हैं.’

देवेंद्र कुला वेलाल्लार समुदाय में सात वर्गों को शामिल करने के मुद्दे पर मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं किया और यह ‘सिर्फ झूठ बोलने तथा काम नहीं करने’ की उनकी परिपाटी का सटीक उदाहरण है.

मोदी ने कहा, ‘वे दशकों तक मुद्दों को लटकाए रखना पसंद करते हैं. यह तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार और केंद्र की भाजपा नीत सरकार थी जिसने देवेंद्र कुला वेलाल्लार समुदाय का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए काम किया.’


यह भी पढेंः कार्ति चिदंबरम बोले, BJP के ‘हिंदी-हिंदुत्व’ के एजेंडे से कुढ़न होती है, कमल हासन को बताया ‘सुपर-नोटा’


 

share & View comments